Site icon Oyspa Blog

महाशिवरात्रि पर कुंभ में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है.

महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही कुंभ मेले का समापन हो जाएगा. भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल क्षेत्र’ घोषित किया गया है.

Crowd of devotees gathered to take bath in Kumbh on Mahashivratri

महाकुंभ के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा है, “कोई भी इस अवसर को गंवाना नहीं चाहता है. प्रयागराज के स्थानीय निवासी भी भारी संख्या में स्नान करने के लिए आ रहे हैं. इसलिए हम रात से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख रहे हैं.”

उन्होंने कहा है, “अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है.

सीएम योगी ने कहा है, ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!’

Exit mobile version