Site icon Oyspa Blog

उत्तराखंड; तालाब किनारे फूल तोड़ने गई 8 साल की मासूम को मगरमच्छ ने बनाया निवाला

उत्तराखंड में अपने मां-बाप के साथ खेत गई एक 8 साल की मासूम को मगरमच्छ ने निवाला बना लिया. दिल दहला देने वाली यह घटना लक्सर के रायसी क्षेत्र के बाणगंगा इलाके की है. बताया जाता है कि लड़की, बाणगंगा में फूल देख आकर्षित होकर तोड़ने गई थी, लेकिन मगरमच्छ का निवाला बन गई. इस घटना को लेकर इलाकाई नागरिकों में वन विभाग के प्रति रोष है. 

जानकारी के मुताबिक रायसी क्षेत्र के कुडी नेतवाला गांव निवासी जयेंद्र का बाणगंगा के करीब खेत है. 25 सितंबर को जयेंद्र अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गए थे. जयेंद्र के साथ उनकी 8 साल की मासूम बेटी राधिका भी थी. बाणगंगा में उगे फूल देख राधिका तोड़ने की ललक लिए चली गई. बाणगंगा में कई जगह पानी भरा हुआ है.

पानी में लगी जलकुंभी में छिपे मगरमच्छ ने राधिका पर हमला बोल दिया. उसके साथ गई बच्ची ने भागकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजन भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिली. परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस टीम ने काफी खोजबीन के बाद मासूम का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

क्या कहते हैं वन अधिकारी?

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि राधिका जब झाड़ियों के करीब पहुंची, तभी मगरमच्छ ने हमला किया. मगरमच्छ राधिका को अपने जबड़े में दबाकर गहरे पानी में चला गया. उन्होंने कहा कि इलाके में मगरमच्छ की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मगरमच्छ को पकड़कर कहीं ऐसे स्थान पर गहरे पानी में छोड़ दिया जाएगा, जहां लोगों की आवाजाही कम होती है.

Exit mobile version