दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश, लद्दाख, महाराष्ट्र से कुछ नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों से कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं हैं. सरकार इसको लेकर सतर्क है.
The Government is fully vigilant about the situation due to COVID-19 Novel Coronavirus .
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2020
Across ministries & states, multiple steps have been proactively taken to ensure safety of all.
These steps are wide-ranging, from suspension of Visas to augmenting healthcare capacities.
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा असर-
दिल्ली सरकार के इस फैसले से फिल्मों की कमाई पर भी खासा असर पड़ेगा. 13 मार्च को इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज होने वाली है. 20 मार्च को संदीप और पिंकी फरार रिलीज होनी है और 24 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होनी है, लेकिन दिल्ली में सिनेमाघरों के बंद होने से फिल्मों की कमाई और दर्शकों के मनोरंजन पर खासा असर पड़ेगा.
हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कोरोना का कहर
हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. टॉम हैंक्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.
— Tom Hanks (@tomhanks) March 12, 2020
इसके बाद से पूरे विश्व के सिनेमा पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड के भी कई सितारों ने अपने विदेशी दौरे रद्द किए थे. विदेशी दौरा रद्द करने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है. दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक में जाना रद्द कर दिया था. दीपिका के प्रवक्ता ने बताया था, ‘दीपिका पादुकोण को लुई वितों के फैशन वीक 2020 को अटेंड करने जाना था, लेकिन उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसल कर दी.’