ऑल इंडिया एमईएस सिविलियन इंजीनियर्स एसोसिएशन की मांगों पर विचार कर उन्हें हल किया जाएगा।
वेस्टर्न कमांड के चीफ इंजीनियर मेजर जनरल एवी कृष्णा ने कहा है कि ऑल इंडिया एमईएस सिविलियन इंजीनियर्स एसोसिएशन की मांगों पर विचार कर उन्हें हल किया जाएगा। उनके स्तर पर जो भी मांगें हल हो सकती हैं उनको तुरंत हल कर देंगे। लेकिन राष्ट्रीय स्तर की मांगों पर उच्चस्तर पर ही बात होगी। एवी कृष्णा शनिवार को पंचकूला सेक्टर-6 में एसोसिएशन की ओर से आयोजित रिजनल कांफ्रेंस में एसोसिएशन की ओर से रखी गई मांगों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
एसोसिएशन की प्रधान पी. रामबावू ने मांग रखी कि 52 साल से अधिक आयु के इंजीनियरों की पोस्टिंग दुर्गम क्षेत्रों में न की जाए। जिन इंजीनियरों के बच्चे 11वीं या 12वीं में हैं उनके तबादले न किये जाएं। क्योंकि सेशन के बीच में ट्रांसफर होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। जेईएस के लिए ट्रांस्टि एक्मोडेशन की व्यवस्था की जाए। क्योंकि अचानक तबादला होने से आगे जाकर मकान ढूंढने में समय लगता है।
लोकल टर्नओवर पोस्टिंग को भी समय पर लागू किया जाए, क्योंकि इसमें अक्सर देरी हो जाती है। इन सभी मांगों को उन्होंने सहानुभूति पूर्वक सुना और उनका हल करने का आश्वासन दिया। एवी कृष्णा ने तकनीकी सेमीनार का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर ज्वाइंट डीजी वेस्टर्न कमांड देवराज, एसोसिएशन के प्रधान पी. राम बावू, संयोजक महासचिव एसके मान, महासचिव पवन कुमार, रिजनल सेक्रेटरी डीके शर्मा, सदस्य संदीप छिक्कारा, सुभाष पपनेजा भी उपस्थित थे।
by AVI News