Site icon Oyspa Blog

हैदराबाद: CAA के खिलाफ SC में जाएंगी 5000 याचिकाएं, देश भर से 1 लाख का लक्ष्य

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश में सड़क से संसद और कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जा रही है. सड़कों पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है और अब देश की सर्वोच्च अदालत में इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद की जाएगी. हैदराबाद से CAA के खिलाफ 5000 से अधिक PIL दाखिल की जाएंगी, इतना ही नहीं देशभर से SC में 1 लाख से अधिक याचिकाएं डालने का लक्ष्य है.

कांग्रेस नेता सैयद निजामुद्दीन, हैदराबाद कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के समीर वलीउल्लाह और कुछ अन्य लीगल एक्सपर्ट ने हैदराबाद से पांच हजार याचिकाएं दायर करने का ऐलान किया है. निजामुद्दीन का कहना है कि अभी तक कुल 98 PIL दाखिल की जा चुकी हैं, लेकिन अन्य को भी लगातार दायर किया जाएगा.

सैयद निजामुद्दीन के मुताबिक, ‘CAA के खिलाफ कुल एक लाख याचिकाएं दायर की जानी चाहिए, इनमें से पांच हजार को हैदराबाद से दायर किया जाएगा’. उन्होंने कहा कि इन याचिकाओं का पूरा खर्च उनकी टीम उठाएगी, जो भी व्यक्ति ये याचिका दायर करना चाहता तो वह उनसे संपर्क कर सकता है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. (नंबर- 9100109111)

इन याचिकाओं के लिए हैदराबाद में एक काउंटर लगाया गया है, जहां पर कानूनी मदद मुहैया कराई जाएगी. इन याचिकाओं को 5 जनवरी को फाइल किया जा सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही CAA के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं.

सुप्रीम कोर्ट में पहले से दायर हैं याचिकाएं

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी, TMC नेता महुआ मोइत्रा समेत दर्जनों नेताओं-संगठनों ने इन याचिकाओं को दायर किया है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी कर दिया है, इन याचिकाओं पर जनवरी में सुनवाई होनी है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट को संविधान के खिलाफ बताया गया है, इसमें आर्टिकल 14, आर्टिकल 5 और आर्टिकल 21 का उल्लंघन गिनाया भी गया है. हालांकि, सरकार की ओर से इस कानून को बिल्कुल सही बताया गया है.





Exit mobile version