Site icon Oyspa Blog

CAA पर माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला फिर बोले- सरकार और जनता मिलकर तय करेंगे देशहित

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इस मसले पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक और बयान जारी किया है. इस बयान में सत्या नडेला ने आप्रवासियों को लेकर कई बातें कहीं. उनका मानना है कि आप्रवासियों को मौका मिलने से भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा.

सत्या नडेला की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हर देश को अपनी सीमाओं को परिभाषित करना चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करनी चाहिए और उसके अनुसार आप्रवासियों की नीति निर्धारित करनी चाहिए. लोकतंत्र में यह एक ऐसी चीज है जिस पर जनता और तत्कालीन सरकारें बहस करेंगी और अपनी सीमाओं के भीतर परिभाषित करेंगी.’

आगे सत्या नडेला ने कहा, ‘मैं अपनी भारतीय विरासत से जुड़ा हूं. एक बहुसांस्कृतिक भारत में बढ़ा हूं और अमेरिका में मेरा आप्रवासी अनुभव है. मेरी आशा एक ऐसे भारत की है, जहां एक आप्रवासी स्टार्ट-अप को शुरू कर सकता हो या एक एमएनसी का नेतृत्व कर सकता हो, जिससे भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर फायदा हो.’

इससे पहले सत्या नडेला ने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘मुझे लगता है कि जो हो रहा है वह दुखद है…यह बुरा है….मैं एक ऐसे बांग्लादेशी आप्रवासी को देखना पसंद करूंगा जो भारत में आता है और इंफोसिस का अगला सीईओ बनता है. यह आकांक्षा होनी चाहिए. अमेरिका में मेरे साथ क्या होता, मुझे उम्मीद है कि भारत में भी ऐसा ही होता.’

इसी कार्यक्रम में सत्या नडेला ने कहा था, ‘मुझे उस जगह पर बहुत गर्व है, जहां मुझे अपनी सांस्कृतिक विरासत मिलती है और मैं एक शहर, हैदराबाद में पला-बढ़ा हूं. मुझे हमेशा लगा कि यह बड़ा होने के लिए एक शानदार जगह है. हमने साथ मिलकर ईद, क्रिसमस, दिवाली- तीनों त्यौहार मनाए, जो हमारे लिए बड़े हैं.’ उन्होंने कहा था कि भारत जैसे लोकतंत्र के लिए यह अच्छी बात कि लोग इस पर बहस कर रहे हैं. यानी कुछ भी छिपा हुआ नहीं है.  

सत्या नडेला के इस बयान को BuzzfeedNews के एडिटर-इन-चीफ बेन स्मिथ ने ट्विटर पर शेयर किया था. सीएए पर टिप्पणी करने वाले सत्या नडेला पहले टेक सीईओ हैं. इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा ने नडेला के बयान की तारीफ की. पिछले दिनों सीएए का विरोध करने पर रामचंद्र गुहा को हिरासत में ले लिया गया था.




Exit mobile version