Site icon Oyspa Blog

CAA पर बनी जन जागरण अभियान कमेटी की JP नड्डा ने बुलाई बैठक

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में देश में प्रदर्शन किया जा रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. इसको लेकर जेपी नड्डा ने जन जागरण अभियान के लिए बनाई गई कमेटी की आज बैठक बुलाई.

बीजेपी के अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन जागरण अभियान के लिए बनाई गई कमेटी की आज बैठक बुलाई. इस बैठक में देश भर में सीएए के समर्थन में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर चर्चा हो सकती है.

जनजागरण अभियान चलाने का फैसला

दरअसल, सीएए पर मचे घमासान के बीच बीजेपी ने इस मुद्दे पर जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दिल्ली में हुई बैठक में तय किया गया कि पार्टी घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देगी.

बीजेपी ने देश भर में 1000 रैली करने का भी कार्यक्रम तय किया है. रैली में स्थानीय और केंदीय नेताओं को शामिल होने को कहा गया है. पार्टी ने यह भी तय किया है कि देश भर में 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएं, जिसको केंदीय मंत्रियों के अलावा पार्टी के प्रवक्ता संबोधित करेंगे.



Exit mobile version