Site icon Oyspa Blog

CAA के खिलाफ BSP प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग की.

वहीं मुलाकात के बाद बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘हमने राष्ट्रपति से कहा कि नागरिकता संशोधन कानून गलत है और प्रस्तावना, अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन है. हमने उनसे इसे रद्द करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने देश भर में निर्दोष छात्रों के खिलाफ पुलिस के अत्याचारों को देखने के लिए एक न्यायिक जांच का गठन करने का भी अनुरोध किया है.’


https://twitter.com/ANI/status/1207171996632539137

इससे पहले मायावती ने ट्विटर पर लिखा था, ‘नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध देश भर में जारी आंदोलन व खासकर अलीगढ़ व जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुई पुलिस बर्बरता के सम्बंध में विरोध प्रकट करने व इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर बीएसपी का संसदीय दल अलग से राष्ट्रपति से मिलेगा, जिसके लिए समय की मांग की गई है.’

पार्टी पीड़ितों के साथ

मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में की गई हिंसा में पहले उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ व फिर जामिया यूनिवर्सिटी में और पूरे जामिया क्षेत्र में भी जो काफी बेकसूर छात्र व आमलोग शिकार हुए हैं, यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है और पार्टी पीड़ितों के साथ है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसे में उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार को चाहिए कि वे इन वारदातों की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराएं और उनके मूल दोषी किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए और पुलिस व प्रशासन को भी निष्पक्ष रूप में कार्य करना चाहिए. वरना यह आग पूरे देश में, खासकर शिक्षण संस्थानों में भी काफी बुरी तरह से फैल सकती है. साथ ही, सभी संप्रदायों से यह भी अपील है कि वे शान्ति-व्यवस्था को बनाए रखें.”


Exit mobile version