Site icon Oyspa Blog

Chemistry Nobel Prize 2022

रसायन शास्त्र के लिए इस साल दिए जाने वाले नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है जिसमें इस बार संयुक्त रूप से तीन लोगों को ये पुरस्कार दिया जाएगा.

क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए कैरोलिन आर. बेर्तोज्ज़ी, मॉर्टेन मेलडल और के. बेरी शार्पलेस को इस साल का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा.

वहीं फिजिक्स में इस साल का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों को मिला है. इनमें एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोनज़िलिंगर शामिल हैं.

क्यों दिया जाता है नोबेल पुरस्कार?

डायनामाइट के आविष्कारक और स्वीडन के एक धनी व्यवसायी अल्फ्रेड नोबेल ने इस पुरस्कार की स्थापना की थी.

1896 मेंअपनी मृत्यु से एक वर्ष पहले उन्होंने अपनी वसीयत में इसकी व्यवस्था की. जिसके बाद साल 1901 से हर साल विज्ञान, साहित्य और शांति जैसे क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है.

बाद में अर्थशास्त्र को भी इसमें शामिल किया गया.

Exit mobile version