Site icon Oyspa Blog

पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में बीएसएफ़ जवान, पिता ने सरकार से की ये अपील

पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बंदी बनाए गए बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव के पिता भोलानाथ साव ने केंद्र सरकार से अपने बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है.

हालांकि, सरकारी की ओर से इस बारे में आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं आई है.

पूर्णम की पत्नी रजनी ने भी केंद्र और राज्य सरकार से अपने पति की शीघ्र सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है.

पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले में रिसड़ा के रहने वाले पूर्णम के परिवार को उनके एक मित्र ने फ़ोन पर इस घटना की सूचना दी थी.

पिता भोलानाथ साव के मुताबिक़, पूर्णम बीते महीने ही छुट्टी पर घर आए थे और 31 मार्च को पठानकोट लौट गए.”

पत्नी रजनी बताती हैं, “पहलगाम की घटना के बाद उनकी पति से फ़ोन पर बात हुई थी. बीते बुधवार रात को पति के एक दोस्त ने फ़ोन पर उनके पाक रेंजर्स की हिरासत में होने की सूचना दी थी.”

उनके अनुसार पिछले महीने प्रयागराज में लगे कुंभ में भी पूर्ण की ड्यूटी लगी थी.

पूर्णम के पिता ने कहा, “बुधवार को फ़ोन करने किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर रात में उसके पाकिस्तान के कब्जे में होने की सूचना मिली. बीएसएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी से फ़ोन पर बातचीत हुई.”

परिवार के लोगों को फ़िलहाल यह पता नहीं है कि पूर्णम को कहां रखा गया है.

केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स अकाउंट पर लिखा, “इस बुधवार को हुगली के रिसड़ा के एक बहादुर बीएसएफ़ जवान पीके साव को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया. आज मैंने उनके परिवार से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे अकेले नहीं हैं. भारत सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है.”

“केंद्र सरकार इस सैनिक को उसकी मातृभूमि में वापस लाने के लिए कूटनीतिक और प्रशासनिक दोनों तरह से हर संभव प्रयास कर रही है.”

Exit mobile version