Site icon Oyspa Blog

MP BJP First List: बीजेपी ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें एमपी में किसी कहां से मिला टिकट

MP BJP First List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश की 24 सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं को मौका दिया गया है। वहीं, कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। बीजेपी ने एमपी की 24 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं 5 लोकसभा सीटों को होल्ड किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है। यहां से केपी यादव का टिकट काट दिया गया है।

Exit mobile version