Site icon Oyspa Blog

सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष बनाने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चल रही बातों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा कि सिंधिया यदि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी.

कांवड़ियों के पैर दबाते दिखे मुस्लिम विधायक, जय श्रीराम के नारे भी लगाए

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय सोमवार (29 जुलाई) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में थे. वहां वे नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने आए थे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां पत्रकारों से मुखातिब हुए.

पढ़िए, मध्यप्रदेश में बीजेपी को गच्चा देने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी की Inside Story

इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिंधिया की उम्मीदवारी से जुड़ा सवाल पूछा तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘मेरी शुभकामनाएं सिंधिया जी को कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी, अगर वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो.’

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार का बड़ा एक्शन, जिला बदर होंगे मिलावटखोर

Exit mobile version