नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को डिटेंशन कैंप के दावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार दिया, अब भाजपा की ओर से इसपर जवाब दिया गया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अब 2011 की असम सरकार की प्रेस रिलीज ट्वीट की है, जिसमें 362 अवैध घुसपैठियों को तीन डिटेंशन कैंप में भेजने की बात कही गई है.
इसके अलावा अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि अगर राहुल गांधी बिना वीज़ा के विदेश की यात्रा करेंगे, तो उन्हें भी वहां डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा.
बीजेपी का राहुल गांधी को चैलेंज
अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राहुल गांधी समय-समय पर विदेश जाते रहते हैं. एक बार उन्हें वीज़ा लिमिट से ज्यादा वहां पर रुकना चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह उनकी पहचान की जाती है और फिर वापस भेजने से पहले कैसे उन्हें डिटेंशन सेंटर में डाला जाता है. तब वह सीख पाएंगे कि कैसे दूसरे देश अवैध घुसपैठियों के साथ डील करते हैं.’
याद दिलाया 8 साल पुराना आदेश
इसके अलावा अमित मालवीय ने एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की. अमित मालवीय ने लिखा कि 2011 में असम की कांग्रेस सरकार ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की थी, जिसमें 362 अवैध घुसपैठियों को डिटेंशन कैंप में भेजने की बात कही गई थी. सिर्फ इसलिए कि भारत ने आपको नकार दिया है, अब क्या आप नफरत से इसे नष्ट करने में जुट जाएंगे? बता दें कि 2011 में असम में कांग्रेस की सरकार थी और तरुण गोगोई राज्य के मुख्यमंत्री थे.
बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह असम के गोवालपारा में बन रहे डिटेंशन सेंटर की वीडियो ट्वीट की. साथ ही राहुल गांधी ने लिखा कि RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.
Mr Chidambaram, Your memory seems to be failing you. Let me help you a bit here…
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) December 26, 2019
The year was 2012: ‘NPR process is for the purpose of issuing a residents card, which will eventually lead to a citizenship card’.
It is infact the NDA that has delinked the NPR from citizenship. https://t.co/wiqBxHzQ2V pic.twitter.com/inQkKEmXaA
अमित मालवीय ने राहुल गांधी के अलावा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को भी जवाब दिया. बीजेपी नेता ने लिखा कि पी. चिदंबरम जी, आपकी याददाश्त कमजोर हो रही है. लेकिन मैं आपकी यहां मदद करता हूं, साल 2012 में कहा था कि NPR की प्रक्रिया सिर्फ नागरिकों को रेजिडेंट कार्ड देने के लिए है, जो कि सीधा नागरिकता कार्ड की ओर बढ़ता है.’ हमारी सरकार ने NPR को नागरिकता से अलग किया है.
राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर वार, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है’
बता दें कि पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर बीजेपी द्वारा जारी किए वीडियो को गलत करार दिया था. बीजेपी की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा था कि NPR की स्कीम को कांग्रेस राज में ही शुरू किया गया था, तब पी. चिदंबरम देश के गृह मंत्री थे.