Site icon Oyspa Blog

BJP ने 3 वरिष्ठ नेताओं को पार्टी विरोधी काम करने पर दिया नोटिस

BJP Leader

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. नतीजे मंगलवार यानी 10 तारीख को आएंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुछ नेताओं को नोटिस जारी किया है. इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों पर शामिल होने का आरोप है.

भोपाल: मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. नतीजे मंगलवार यानी 10 तारीख को आएंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुछ नेताओं को नोटिस जारी किया है. इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों पर शामिल होने का आरोप है. इसी सिलसिले में बीजेपी ने अपने तीन वरिष्ठ नेताओं से जवाब तलब किया है. 

प्रदेश कार्यपालन मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने नेताओं को लेटर लिखा है. इन नेताओं में पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार और उनके बेटे मुदित शेजवार शामिल हैं. रायसेन उप चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायतों पर इन दोनों को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है. मतदान से एक दिन पहले गौरीशंकर और उनके बेटे को पार्टी से निष्काषित करने का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल था. जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने फर्जी बताया था.

कुछ ऐसी गतिविधि में शामिल होने का आरोप गजराज सिकरवार पर लगा है. जिस पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस देकर 7 दिन में जवाब मांगा है. इससे पहले उनके बेटे पूर्व विधायक नीटू सिकरवार को भाजपा 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर चुकी है. आरोप है कि इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के पक्ष में किया काम है. 

Exit mobile version