Site icon Oyspa Blog

Bigg Boss 12: अनूप-जसलीन के रिश्ते से फैंस शॉक्ड, नहीं थम रहा FUNNY MEMES का सैलाब

इस बार बिग बॉस 12 में कंटे्स्टेंट की लड़ाई-झगड़े और घर के ड्रामे से ज्यादा सुर्खियां मिली है कंटेस्टेंट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को। बिग बॉस 12 के ग्रैंड प्रीमियर में ही इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई फनी मीम्स वायरल हुए। इनमें से ज्यादातर मीम्स में फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस बात का अफसोस कर रहे हैं कि अनूप जलोटा के पास इतनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड हैं और वो अभी तक सिंगल हैं। प्रीमियर के चार दिन बाद भी ये मीम्स थम नहीं रहे और लगातार नए Memes वायरल हो रहे हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन…
इस जोड़ी को ‘विचित्र’ इसलिए माना जा सकता है क्योंकि इनके बीच 37 सालों का अंतर है। 28 साल की जसलीन और 65 साल के अनूप जलोटा साढ़े तीन सालों से एक दूसरे के प्यार में हैं। जसलीन अनूप से 37 साल छोटी हैं
‘ऐसी लागी लगन…’ जैसे भजनों से मशहूर हुए अनूप जलोटा ने तीन शादियां की है। लेकिन ये शादियां लंबे वक्त तक नहीं चल पाई। उनकी पहली शादी सोनाली सेठ से हुई, जो उनकी शिष्या थी। अनूप और सोनाली जलोटा ने कई गाने गए और कॉन्सर्ट का हिस्सा बने। हालांकि, कुछ सालों बाद इनका तलाक हो गया।
अनूप जलोटा की दूसरी शादी बिना भाटिया से हुई और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया। उन्होंने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की थी। मेधा पूर्व पीएम आईके गुजराल की भतीजी और फिल्ममेकर शेखर कपूर की पहली पत्नी थीं। अनूप और मेघा के बेटे आर्यमन का जन्म 1996 में हुआ थ। लीवर की बीमारी के चलते उनका निधन साल 2014 में हुआ।
दोनों के रिश्ते पर जसलीन के पिता केसर मथारू का रिएक्शन सामने आया है। न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में जसलीन के पिता इस बारे में अपना पक्ष सामने रखा है। अनूप जलोटा और उसके रिश्ते की खबर मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी शॉक (सदमे) से कम नहीं। फ़िलहाल बेटी बिग बॉस में है इसलिए मैं चाहूंगा कि वो पॉजिटिव रहे और शो की विनर बनकर आए। लेकिन मैं उसकी पर्सनल लाइफ पर तब तक कोई कमेंट नहीं करना चाहता जब तक मैं उससे मिल न लूं। इस वक्त वो बिग बॉस के घर में हैं और मैं चाहता हूं कि वो पॉजिटव और एनर्जेटिक रहे और शो की विनर बने।
केसर ने आगे कहा- “मैं ऑनलाइन आ रहे रिएक्शन से परेशान नहीं हूं। जसलीन ट्रेंड सिंगर है और उसने कई सेलिब्रिटीज के साथ स्टेज शो किए हैं। हम एक अच्छे परिवार से हैं और मेरी बेटी का इंडस्ट्री में नाम है इसलिए उसे कोई पब्लिसिटी स्टंट करने की जरुरत नहीं है। शो ऐसे कई कंटेस्टेंट बने हैं जिनका विवादित पास्ट रहा है लेकिन मेरी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। जसलीन को जरूरत है कि वो पूरे फोकस के साथ इस शो को खेले और किसी भी चीज का असर खुद पर न पड़ने दे।
हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि अनूप जलोटा क्यों इस शो से जुड़े हैं। दरअसल, बिग बॉस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिहार के दीपक उनसे पूछते हैं कि वो क्यों इस शो में आए तो अनूप ने कहा, ‘जसलीन का बहुत मन था तो मैंने उसे कहा कि चलो मैं तुम्हारे साथ चलता हूं। तो मैं उसका पार्टनर बनकर आया हूं। एक तो यहां ग्लैमरस चाहिए और एक आप जैसे भी चाहिए जो छोटे शहर से आए हैं और शो का आनंद ले रहे हैं। मेरे जैसा भी चाहिए जिसके पास टाइम नहीं है। मेरे आने से जसलीन को बहुत फायदा होगा। यहां सबसे दोस्ती बनेगी।’
Exit mobile version