भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट से नई उड़ानों का दौर शनिवार से शुरू हो रहा है।
राजाभोज एयरपोर्ट से नई उड़ानों का दौर शनिवार से शुरू हो रहा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम के अनुसार सीएम कलमनाथ सुबह 8:30 बजे पहुंचेंगे।
फ्लाइट नंबर 6 ई 7226 सुबह 7:15 बजे हैदराबाद से उड़ान भरेगी और सुबह 9:05 पर भोपाल में लैंड करेगी।
इस दौरान वॉटर सैल्यूट से इसका स्वागत किया जाएगा।
वहीं, 9:30 बजे सीएम फ्लेग ऑफ कर फ्लाइट 6ई7227 को हैदराबाद के लिए रवाना करेंगे।
खास बात यह है कि सीधी फ्लाइट होने के कारण भोपाल से हैदराबाद का सफर 1 घंटा 50 मिनट में पूरा हो सकेगा। इसके बाद इंडिगाे की भोपाल से एक और फ्लाइट 1 मार्च को बेंगलुरू के लिए शुरू होगी।