Site icon Oyspa Blog

बालाघाट : अकलपुर के जंगल से नक्सली विस्फोटक बरामद

बालाघाट । बालाघाट पुलिस ने छिपाकर रखे गए विस्फोटक को बरामद किया है। पुलिस ने यह बरामदगी मलाजखंड थाना अंतर्गत अकलपुर के जंगल से की है। नक्सलियों ने किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इन विस्फोटकों को जंगल में छिपाकर रखा था। इन विस्फोटकों का शिकार पुलिस के जवान हो सकते थे।

विस्फोटकों में 4 डेटोनेटर, 4 बुलेट, लगभग ढाई किलो विस्फोटक पाउडर, तार, कांच और इलेक्ट्रिक वायर शामिल है। इस मामले में नक्सली राजेश उर्फ मंगु उर्फ दामा सहित 7 लोगो पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मलाजखंड थाना प्रभारी रमजू उईके ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। iगौरतलब है बालाघाट पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से नक्सली उन्मूलन अभियान चला रखा है।

Exit mobile version