Site icon Oyspa Blog

दिल्ली में पति की मौत, बच्चे लेकर अयोध्या लौटी महिला भी निकली कोरोना पॉजिटिव

देश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी आई है. कई जिलों में अब नए मामलों की चिंता इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि शहरों से वापस लौट रहे लोगों में कोरोना के संक्रमण निकल रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली से अयोध्या लौटी आशा देवी के साथ, जो अपने बच्चों के साथ वापस लौटी थी.

अयोध्या लौटी आशा देवी के पति की दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अपने तीन बच्चों के साथ अयोध्या अपने गांव पहुंची थी.

प्रशासन की ओर से महिला और उसके बच्चों को बगीचे में क्वारनटीन किया गया था, लेकिन जब टेस्ट किया गया तो महिला की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब महिला को बच्चों समेत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल से रिपोर्ट भी मांगी है, साथ ही महिला की ट्रैवल हिस्ट्री को भी ट्रैक किया जा रहा है.

गौरतलब है कि देश के अलग-अलग शहरों से लगातार लोग अब अपने गांव और घरों की ओर जा रहे हैं. वापस आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके बाद हर किसी को क्वारनटीन में रखा जा रहा है. क्वारनटीन में रहने के बाद कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया जा रहा है और उसके बाद ही घर जाने की इजाजत दी जा रही है.

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिन प्रदेश में 200 से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले रिपोर्ट किए गए थे, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6500 के करीब पहुंच गई है. वहीं अबतक प्रदेश में कुल केस की संख्या करीब 170 के पास पहुंच गई है.

Exit mobile version