Site icon Oyspa Blog

रामलला विराजमान के वकील 24 नवंबर को पहुंचेंगे अयोध्या, सौंपेंगे फैसले की कॉपी

अयोध्या मामले में रामलला विराजमान की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का एक दल 24 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगा. वकीलों का यह दल सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी पेश कर रामलला का आशीर्वाद भी लेगा.

वकीलों के इस दल में आखिरी समय में सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने वाले सीनियर एडवोकेट के परासरण और उनके परिवार के करीब 2 दर्जन सदस्य भी शामिल होंगे. रामलला विराजमान के त्रिलोकी नाथ पांडे के मुताबिक अब तक 42 सदस्यों के आने की सूचना है.

त्रिलोकी नाथ पांडे के अनुसार, यह संख्या परिवार वाले लोगों को मिलाकर और भी बढ़ सकती है. यह दल दर्शन करने के बाद रामलला के सामने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी भी परिसर के रिसीवर अयोध्या के कमिश्नर को सौंपेगा.

उद्धव ठाकरे का कार्यक्रम टला

दूसरी ओर, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी गलियों में जारी जद्दोजहद के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 24 नवंबर को अयोध्या जाने का अपना कार्यक्रम टाल दिया है. यात्रा में विलंब होने का कारण महाराष्ट्र में सरकार बनने में हो रही देरी को बताया जा रहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अपना फैसला सुनाया था, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने घोषणा की थी कि वो 24 नवंबर को ‘भगवान श्रीराम की नगरी’ अयोध्या जाएंगे.

Exit mobile version