Site icon Oyspa Blog

अतीक़ अहमद के बेटे असद और शूटर ग़ुलाम मोहम्मद की मुठभेड़ में मौत: यूपी पुलिस

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में नामजद और बाहुबली नेता अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद को झांसी में एक पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया है.

इस मामले के एक अन्य अभियुक्त ग़ुलाम मोहम्मद की भी इस एनकाउंटर में मौत हो गई

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को इन दोनों अभियुक्तों की तलाश थी. इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम रखा गया था.

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश और झांसी पुलिस का एक संयुक्त अभियान था. पुलिस के अनुसार, ये ‘एनकाउंटर’ दो डिप्टी एसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में किए गए.

पुलिस के अनुसार, असद की उम्र लगभग 20 साल थी. उनका दावा है कि इन दोनों के पास से विदेशों में बने हथियार भी बरामद किए गए हैं.

मारे गए दोनों लोगों के बारे में पुलिस का दावा है कि ये दोनों उमेश पाल की हत्या में शूटर्स थे. उनके मुताबिक़, सीसीटीवी में ये दोनों गोली चलाते हुए दिख रहे थे.

Exit mobile version