Site icon Oyspa Blog

विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने खोल दिए अपने पत्ते, मध्य प्रदेश के लिए 177 प्रत्याशियों की घोषणा

कांग्रेस जहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए माथापच्ची कर रही है वहीं, बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए 177 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान में मंत्री रहीं माया सिंह का टिकट काट दिया है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के फॉर्म्युले पर चर्चा की थी। बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले चुनावों पर कैंडिडेट्स के नाम पर चर्चा हुई थी। पार्टी ने मिजोरम के लिए 24 उम्मीदवारों और तेलंगाना के लिए 28 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।

 

 

बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली में मध्य प्रदेश के लिए 177 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। ऐसी खबरें थी कि पार्टी 40 मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि किन मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी प्रत्याशियों को लेकर आला कमान से बात भी की थी। समझा जा रहा है कि हाइ कमान ने चौहान की लिस्ट को कमोबेश मान लिया है। खबरों के मुताबिक मुरैना से रुस्तम सिंह, श्योपुर से दुर्गालाल, लहार से रशल सिंह, गोहद से लाल सिंह आर्य और विजयपुर से सीताराम को टिकट मिला है। दतिया से नरोत्तम मिश्रा को टिकट मिला है। मिश्रा का नाम विवादों में रहा था।

Exit mobile version