Site icon Oyspa Blog

Indore ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है : Ashneer Grover

इंदौर की सफाई को लेकर भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद उनकी कार्यक्रम में इंदौरवासियों ने हुटिंग भी कर दी। ग्रोवर की टिप्पणी से मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि इस तरह के फ्राॅड लोगों को बुलाने से आयोजकों को बचना चाहिए। ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस लगाया जाएगा। अशनीर ग्रोवर एक कार्यक्रम में शामिल होनेे आए थे। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर टिप्पणी की थी।

यह बोले ग्रोवर

अशनीर ने कहा कि दो तीन बार से सुन रहा हुं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। इसके बाद कार्यक्रम मेें मौजूद कुछ युवकों ने ग्रोवर की हुटिंग भी की,लेकिन ग्रोवर नहीं रुके और लगातार सफाई व्यवस्था को कोसतेे रहे। आयोजकों ने भी उन्हें गलत टिप्पणी पर नहीं रोका।

मेयर ने कहा-एफआईआर कराएंगे

ग्रोवर की टिप्पणी से नाराज मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि इस तरह के फ्राॅड लोगों को बुलाने से पहले आयोजकों को सोचना चाहिए। यह इंदौरवासियों का अपमान है। ग्रोवर को इस तरह की बात नहीं करना चाहिए थी। उनके खिलाफ मानहानि की कार्यवाही की जाएगी और एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।

Exit mobile version