अरुणिमा सिन्हा ने पीएमओ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ट्वीट किया है।
महाकाल मंदिर में रविवार को दर्शन के दौरान अव्यवस्था का शिकार हुईं अरुणिमा सिन्हा ने पीएमओ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ट्वीट किया है।
अरुणिमा ने इस ट्वीट में कहा, ‘महाकाल मंदिर में मेरी दिव्यांगता का मजाक बना। मुझे यह बताते हुए बहुत दुख है कि एवरेस्ट चढ़ने में इतनी तकलीफ नहीं हुई जितनी मुझे उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान हुई।’
– एक दिन पहले रविवार तड़के 4:30 बजे अरुणिमा महाकाल मंदिर पहुंची थीं। यहां मंदिर समिति के कर्मचारियों-सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो उन्हें ऐसी जगह बैठने के लिए भेजा जहां एलईडी स्क्रीन के जरिये भस्मारती के दर्शन करने पड़े।
– फिर जब वे गर्भगृह की ओर जाने लगीं तो उन्हें दो जगह रोका गया। बार-बार अपना परिचय और दिव्यांग होने की जानकारी देने के बाद जैसे-तैसे नंदीगृह तक पहुंची। यहां भी कर्मचारियों ने उनसे बहस की।
– इस अव्यवस्था से अरुणिमा इतनी त्रस्त हो गईं कि बाहर निकलने समय उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे। महाकाल मंदिर में ही अरुणिमा ने भास्कर से कहा था- ‘पीएम और सीएम को ट्वीट कर पूछूंगी कि दिव्यांगों के लिए सुर्खियां क्यों बटोरते हैं?’
– सोमवार को उनका ट्वीट सामने आने के बाद प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हर मंदिर और हर पूजा की अपनी परंपरा और मर्यादा है, उसका पालन करना चाहिए।
– अरुणिमा के साथ हुए व्यवहार की जानकारी पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा- अरुणिमा देश की बेटी हैं। मेरी मेहमान थी। हमें उन पर गर्व है। इस मामले में महाकाल मंदिर प्रशासन से बात करूंगी। उन्हें दोबारा इनवाइट करने लखनऊ जाऊंगी।