मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र के एक और वादे को निभाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शासन द्वारा संधारित मंदिरों के पुजारियों के मानदेय में तीन गुना बढ़ोतरी की है। सरकार के फैसले से 25 हजार पुजारियों को फायदा होगा। जनसंपर्क एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री पी सी शर्मा ने बताया कि सरकार ने पुजारियों के अलावा ग्वालियर रियासत की ओर से संधारित मस्जिदों के मौलवियों के मानदेय में भी तीन गुना की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी।