Site icon Oyspa Blog

महंगाई बेशक फर्श से अर्श तक पहुंच गई पर : अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, लिखा- महंगाई बेशक फर्श से अर्श तक पहुंच गई पर…

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रोजाना जमकर ट्वीट करते हैं. अमिताभ बच्चन कभी सामयिक मसलों पर अपनी राय रखते हैं तो कभी वे इंस्पिरेशनल कोट शेयर करते हैं. लेकिन उनके इस ट्वीट ने धूम मचा रखी है

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रोजाना जमकर ट्वीट करते हैं. अमिताभ बच्चन कभी सामयिक मसलों पर अपनी राय रखते हैं तो कभी वे इंस्पिरेशनल कोट शेयर करते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इंसान के जमीन की बात की है. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा हैः महंगाई बेशक फर्श से अर्श तक पहुच गई, पर जमीर इंसान का आज भी सस्ता है.’ इस तरह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसससे पहले भी एक मजेदार ट्वीट किया थाः ‘लोगों का समझना कम हो गया और समझाना ज्यादा…इसलिए मुद्दों का सुलझना कम हो गया है और उलझना ज्यादा…!!’ इस तरह अमिताभ बच्चन मौजूदा हाल को अपने ट्वीट के जरिये बखूबी दिखाने का काम कर रहे हैं. वैसे भी उनकी आदत में शुमार है कि वे नियमित तौर पर ट्वीट करते हैं. उनके ट्वीट होते बहुत मजेदार हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ उनकी ट्विटर (Twitter) पर नोक-झोंक सुर्खियों में रही थी. अमिताभ बच्चन इन दिनों साउथ की एक फिल्म में काम कर रहे हैं और इसमें एकदम अनोखे अंदाज में वे नजर आएंगे.

Exit mobile version