Site icon Oyspa Blog

Amazon-Flipkart पर मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक

 

एक ओर संसद में पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश कर रहे थे और पूरा देश उसी पर चर्चा करने में लगा हुआ था, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. ये सर्जिकल स्ट्राइक की गई है ई-कॉमर्स कंपनियों पर. लोग बजट की चर्चा में व्यस्त रहे और 1 फरवरी से ही ई-कॉमर्स कंपनियों को लेकर नए नियम लागू हो गए. नतीजा ये हुआ कि कल रात से ही Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट से बहुत सारे प्रोडक्ट गायब हो चुके हैं. तो आखिर क्या है ये नया नियम, जिसकी वजह से प्रोडक्ट गायब हो रहे हैं?

 

26 दिसबंर 2018 को मोदी सरकार ने ई-कॉमर्स सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को लेकर नियम कड़े कर दिए थे. इसके बाद से ही अमेजन और फ्लिपकार्ट काफी परेशान थे. वो तो ये भी चाहते थे कि सरकार नए नियम लागू करने की तारीख बढ़ा दे. सरकार ने नए नियमों को लागू करने की तारीफ 1 फरवरी तय की थी, लेकिन अमेजन चाहता था कि उसे 1 जून तक की मोहलत मिल जाए और फ्लिकार्ट चाहता था कि उसे कम से कम 6 महीने का समय दिया जाए ताकि नए नियमों को समझा जा सके. हालांकि, सरकार अपने फैसले पर अड़ी रही और अब ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट से कुछ प्रोडक्ट गायब होने लगे हैं. लेकिन वो नियम है क्या, जिसके चलते इन कंपनियों को अपनी वेबसाइट से प्रोडक्ट हटाने पड़ रहे हैं?

Exit mobile version