Site icon Oyspa Blog

लादेन के 11वें बेटे की मौत, फैमिली में हैं 5 पत्नियां और 20 बच्चे

आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन मारा गया है. इसकी जानकारी अमेरिकी मीडिया ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दी है. आपको बता दें, इसी साल मार्च महीने में अमेरिका ने हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्‍कार देने का ऐलान किया था. आइए जानते हैं ओसामा बिन लादेन के परिवार के बारे में… 

ओसामा बिन लादेन को 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडो ने मार गिराया था. अमेरिकी सैनिकों ने सिर्फ 40 मिनट तक चले एक आपरेशन में ओसामा का काम तमाम कर दिया.

ओसामा बिन लादेन का जन्म 1957 में सऊदी अरब के रियाद में हुआ था. 1979 में जब सोवियत संघ ने अफ़गानिस्तान पर आक्रमण किया, तो बिन लादेन अफ़गान प्रतिरोध में शामिल हो गया. सोवियत वापसी के बाद, लादेन ने अल-कायदा नेटवर्क का गठन किया था. 9/11 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने के पीछे ओसामा बिन लादेन का ही हाथ था. जिसके बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने ओसामा बिन लादेन को 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था.

हमजा ने की शादी 

हमजा बिन लादेन नेअमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले में शामिल आतंकी मुहम्मद अट्टा की बेटी से शादी की थी. आपको बता दें, 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद हमजा ने अलकायदा की गद्दी संभाल ली थी. वो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है.

ओसामा बिन लादेन की पत्नियां 


BBC की रिपोर्ट के अनुसार ओसामा बिन लादेन की 5 शादियां हुई है. जिनका नाम इस है.

1. नजवा घनेम

2. खादिजा शरीफ

3. खैरिया सेबर

4. सिहम सबर

5. अमला अल सदाह


कितनी पत्नियों के कितने बच्चे 
ओसामा बिन लादेन की पहली पत्नी से 11 बच्चे, दूसरी पत्नी से 3 बच्चे, तीसरी पत्नी से 1 बच्चा (हमजा), चौथी पत्नी से 4 बच्चे और पांचवी पत्नी से 1 बच्चा है. 

ओसामा बिन लादेन के बच्चे 

ओसामा बिन लादेन के 20 बच्चों में से हमजा 15वें नंबर का था. हमजा तीसरी पत्नी से है. हमजा की उम्र 30 साल बताई जा रही है. आपको बता दें, ओसामा बिन लादेन के 20 बच्चे हैं. जिसमें से 9 लड़कियां हैं.

ओसामा बिन लादेन ने अपनी दो पत्नियों से तलाक ले लिया था. बाकी तीन पत्नियों के साथ वह एबटाबाद में रह रहा था जहां उन सभी की मृत्यु हो गई थी.

आपको बता दें, अमेरिकी सेना जब लादेन को मारने एबटाबाद पहुंची थी उस दौरान लादेन की चौथी पत्नी अमाल अपने 6 बच्चों के साथ वहां मौजूद थी. उसके अलावा मकान में लादेन की दूसरी बीवी खैरियाह और तीसरी बीवी सेहम और बेटा खालिद भी मौजूद था.

ओसामा बिन लादेन के चौथे बेटे, उमर ने अपने पिता की विचारधारा से खुद को अलग कर लिया और 2006 में एक ब्रिटिश महिला से शादी कर ली थी.

लेकिन लादेन के दो अन्य बेटे, साद और हमजा अल-कायदा ऑपरेटिव के रूप में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते रहे.

Exit mobile version