Site icon Oyspa Blog

कन्नौज स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

Akhilesh Yadav targets BJP after part of under-construction building collapses at Kannauj station

Akhilesh Yadav targets BJP after part of under-construction building collapses at Kannauj station

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से लगभग 20 लोग दब गए थे. इस हादसे में कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “कन्नौज के रेलवे विभाग का हादसा बीजेपी के महाभ्रष्टाचार के महालालच के कारण हुआ है.”

उन्होंने कहा, “जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिए जाएंगे और ठेकेदार भी किसी और को ठेके पर रखकर बिना काम किए अपना लाभ कमाकर निकल जाएगा, तो आधे से भी कम बचे पैसों में ऐसे ही थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य होंगे, जिनमें न तो क्वॉलिटी होगी, न ही सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा.”

“मतलब गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा होगी, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होंगे.”

अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी मांग है कि बीजेपी सरकार ख़़ुद को इस हादसे का ज़िम्मेदार मानते हुए, घायलों के लिए तत्काल मुआवज़े का एलान करे.”

जानकारी मे मुताबिक़ इस हादसे के कारण मलबे में फंसे लोगों में अधिकतर मज़दूर हैं.

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता (ईडीआईपी) दिलीप कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है.

एक बयान जारी कर दिलीप कुमार ने बताया, “इस घटना की जांच के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है, जो घटना के कारणों की जांच करेगी.”

उन्होंने कहा, “मज़दूरों की अनुकंपा राशि को बढ़ाकर रेलवे प्रशासन भुगतान कर रहा है. इसके तहत मामूली तौर पर घायलों को पचास हज़ार रुपये और गंभीर रूप से हुए घायलों को ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे.”

Exit mobile version