Site icon Oyspa Blog

जम्मू कश्मीर के शोपियां की सड़कों पर कश्मीरियों के साथ खाना खाते दिखे NSA अजीत डोभाल, देखें वीडियो

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शोपियां पहुंचे. वहां अजीत डोभाल ने लोगों से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने लोगों के साथ खाना भी खाया.

एनएसए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद शोपियां दौरे पर हैं. उन्होंने अलग अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शोपियां में आम लोगों के साथ भोजन करने के बाद डोभाल वहां के पुलिस अधिकारियों से मिले. उनके साथ डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद थे.

पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद अजीत डोभाल ने सुरक्षा बल के जवानों से भी मुलाकात की और सुरक्षा का हाल जाना. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अजीत डोभाल की ऐसी यह पहली यात्रा है. डोभाल की यात्रा से पहले मंगलवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था और संबंधित जिलों के पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रों में लोगों की पूरी मदद की जाए.

Exit mobile version