Site icon Oyspa Blog

बेंगलुरु में वायुसेना का विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का मिराज 2000 विमान बेंगलुरु में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है. इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई. यह हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ. बता दें कि पिछले 5 दिनों में ये दूसरा विमान हादसा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था.

आज सुबह 10.30 बजे बजे मिराज-2000 ने बेंगलुरू एचएएल की हवाई पट्टी से उड़ान भरी, लेकिन इसके बाद इसमें कुछ खराबी आ गई. दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई, लेकिन बाद में दोनों की मौत हो गई.

Exit mobile version