Site icon Oyspa Blog

कांग्रेस के वीडियो के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची AAP, दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस के इस वीडियो में केजरीवाल को केजरी वेल बताया गया है. कांग्रेस ने यह वीडियो 12 जनवरी को अपलोड किया है. वीडियो के साथ लिखा है, ‘यह Kejriwal नहीं Kejri-Well है…जिसके झांसों के कुएं में अंधेरे के सिवा कुछ नहीं। झांसे में मत आओ, अपनी अकल लगाओ!’

आम आदमी पार्टी ने की चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत

आम आदमी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कांग्रेस की दिल्ली ईकाई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. पत्र के साथ-साथ आप ने कांग्रेस के उस वीडियो की एक सीडी भी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराई है.

सोशल मीडिया पर चल रहा है वीडियो-वॉर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आर रही है वैसे-वैसे ही चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. लेकिन दिल्ली का चुनाव इस बार सिर्फ जमीन पर नहीं लड़ा जा रहा बल्कि इसके लिए भरपूर तरीके से सोशल मीडिया पर भी जंग जारी है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर वीडियो बनाकर हमले कर रही हैं

एक एड से दो तरह के वीडियो

वीडियो के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधने के इस दौर ने बीते एक हफ्ते से ज्यादा जोर पकड़ रखा है. सबसे पहले 8 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सीमेंट कंपनी का पुराना एड डालकर उसमें एडटिंग की थी. इस वीडियो में बीजेपी-कांग्रेस को सहयोगी बताया गया है तो वहीं AAP के काम की तुलना उस मजबूत दीवार से कई गई है जिसे ये दोनों पार्टियां मिलकर भी नहीं तोड़ पा रही हैं.

जब वीडियो में खोली वादों की पोल…

इसके बाद दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर 10 जनवरी को एक वीडियो ट्वीट किया गया. इस वीडियो में एक टीवी प्रोग्राम के जरिए केजरीवाल की तरह दिखने वाले एक शख्स को अपनी ही सरकार की पोल खोलते दिखाया गया है. इंटरव्यू की शक्ल वाले इस वीडियो में प्रश्नकर्ता उस शख्स से AAP के वादों से जुड़े सवाल कर रहा है जिसमें जवाब देने वाला शख्स खुद को सरकार चलाने में नाकाम बता रहा है.

Exit mobile version