Site icon Oyspa Blog

86 वर्ष के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ,पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि सिंह ने राष्ट्रनिर्माण के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं डॉक्टर सिंह के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

Narendra Modi

@narendramodi

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मनमोहन सिंह जी का जन्मदिन हमारे लिए एक अवसर है कि हम राष्ट्रनिर्माण के लिए की गई उनकी निःस्वार्थ सेवा एवं समर्पण की सराहना करें और उसे याद करें।’  उन्होंने कहा, ‘उनको जन्मदिन की बहुत बधाई। मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं।’

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत और पार्टी के कई दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। वर्तमान में पाकिस्तान के पंजाब में चलवाल जिले के गह में 26 सितंबर, 1932 को जन्मे मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। मनमोहन सिंह आज 86 वर्ष के हो गए जो एक अर्थशास्त्री के तौर पर विख्यात और नरसिंह राव की सरकार में वित्त मंत्री भी रहे।
Exit mobile version