वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर खुलासा किया है. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने रात के वक्त ही क्यों बालाकोट में कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा कि अच्छे तकनीक वाले देश रात में ही हमला करते हैं. आप गल्फ वॉर को ले लें, उसकी शुरुआत रात में ही हुई थी. जब आप रात में हमला करते हैं तो इसका मतलब है कि आपके पास अच्छी तकनीक है. दिन में हमला करने का मतलब है कि आपके पास तकनीक नहीं है.
दरअसल, बीएस धनोआ पाकिस्तान के उस आरोप का जवाब दे रहे थे कि जिसमें पड़ोसी मुल्क ने कहा था कि भारत रात में हमला करके भाग गया. इसी के जवाब में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने ये बात कही. इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बम बरसाए थे. वायु सेना प्रमुख ने सख्त लहजे में कहा कि ये पाकिस्तान का बयान था. हमने उनको चुनौती दी थी. वे हमें चुनौती नहीं दे पाए. हमने अपने मकसद में कामयाब हुए. ये बड़ी बात है.
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि ऑपरेशन के बारे हम जानकारी नहीं दे सकते. कौन सा हथियार हमने इस्तेमाल किया, इसके बारे में भी हम नहीं बता सकते. वहीं पाकिस्तान के कई मंत्रियों के परमाणु युद्ध वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम किसी भी मुकाबले के लिए तैयार हैं. आखिरी फैसला सरकार को लेना है. हमें अपनी क्षमताओं के बारे में अच्छे से पता है.
क्या था पूरा घटनाक्रम
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश के आतंकियों ने हमला किया गया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंप को निशाना बनाया था. हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने दूसरे दिन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को डॉगफाइट में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया.