Site icon Oyspa Blog

आज रात पहली बार पृथ्‍वी के इतने करीब से होकर गुजरेंगे 2 धूमकेतु, बुर्ज खलीफा जितना बड़ा आकार

आज रात पृथ्वी के बगल से दो बड़े एस्टेरॉयड (धूमकेतु) गुजरने जा रहे हैं. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसका एलान किया है. नासा ने लंबे समय से इस धूमकेतु पर नजर बना रखी थी. अब एजेंसी ने दावा किया है कि वो वक्त करीब आ चुका है जब ये धूमकेतु पृथ्वी के बेहद नजदीक से होकर गुजरेगा.

नासा के अनुसार पृथ्वी की कक्षा से होकर गुजरने वाले इन धूमकेतुओं का आकार दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा जितना बड़ा है.

दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा इमारत की ऊंचाई 828 मीटर है तो आप एस्टेरॉयड के आकार का अंदाजा लगा सकते हैं.

नासा के अनुसार इन धूमकेतुओं से अब तक पृथ्वी पर किसी तरह का खतरना नहीं दिख रहा है. 2000 QW7 और 2010 C01 नाम के ये दो विशालकाय धूमकेतु पृथ्‍वी और चंद्रमा के बीच से होकर गुजरेंगे.

नासा के अधिकारी ने बताया कि ऑरबिट की जांच के बाद पृथ्वी से इसका खतरना टलने की पुष्टि की जा सकती है’ नासा ने साल 2000 से ही इस धुमकेतु पर नजर बना रखी थी.

नासा का अनुमान है कि ये धूमकेतु पृथ्‍वी से करीब 3.5 मिलियन मील दूरी से होकर गुजरेंगे. पहली बार कोई धूमकेतु पृथ्‍वी के इतने करीब से होकर गुजरने वाला है.

नासा के अनुसार 2010 C01 धूमकेतु 400 से 850 फुट का है जो अमेरिका के समयनुसार 13 सितंबर को और भारतीय समयानुसार 14 सितंबर की रात को 11:42 बजे पृथ्‍वी की कक्षा के करीब से निकलेगा.

जबकि 2000 QW7 धूमकेतु 950 से लेकर 2100 फुट का है. 2000 QW7 धूमकेतु 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे पृथ्‍वी की कक्षा के पास से गुजरेगा.

Exit mobile version