Site icon Oyspa Blog

सेना को आज मिलेंगी नई तोपें, 38 किलोमीटर तक ‘वज्र’ करेगा दुश्मन को तबाह

3 दशक पहले जब सेना को बोफोर्स मिली थी तो सेना के हाथ मजबूत हुए थे. अब एक बार फिर सेना को ऐसी तोपें मिलने जा रही हैं, जिससे दुश्मन कांपने लगेगासीमा पर बढ़ती चुनौतियों के बीच लगातार भारतीय सेना अपना किला मजबूत कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को सेना को कुछ ऐसे हथियार मिलने जा रहे हैं, जिससे दुश्मन हिल सकता है. शुक्रवार को सेना के बेड़े में ‘के. 9 वज्र (कोरियन) और एम 777 होवित्जर (अमेरिकन)’ तोप शामिल होंगी. इससे भारतीय सेना की आर्टिलरी क्षमता बढ़ेगी.

 

इन उपकरणों को शामिल करने के लिए नासिक के देवलाली तोपखाना केंद्र में शुक्रवार को एक समारोह में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी. उनके साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत भी रहेंगे.

 

 

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘के. 9 वज्र’’ को 4,366 करोड़ रुपये की लागत से शामिल किया जा रहा है, यह कार्य नवंबर 2020 तक पूरा होगा. कुल 100 तोपों में 10 तोपें प्रथम खेप के तहत इस महीने आपूर्ति की जाएगी. अगली 40 तोपें नवंबर 2019 में और फिर 50 तोपों की आपूर्ति नवंबर 2020 में की जाएगी. के. 9 वज्र की प्रथम रेजीमेंट जुलाई 2019 तक पूरी होने की उम्मीद है.

 

यह ऐसी पहली तोप है जिसे भारतीय निजी क्षेत्र ने बनाया है. इस तोप की अधिकतम रेंज 28 – 38 किमी है. यह 30 सेकेंड में तीन गोले दागने में सक्षम है और यह तीन मिनट में 15 गोले दाग सकती है. थल सेना ‘‘145 एम 777 होवित्जर’’ की सात रेजीमेंट भी बनाने जा रही है.

 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेना को इन तोपों की आपूर्ति अगस्त 2019 से शुरू हो जाएगी और यह पूरी प्रक्रिया 24 महीने में पूरी होगी. प्रथम रेजीमेंट अगले साल अक्टूबर तक पूरी होगी. इस तोप की रेंज 30 किमी तक है, इसे हेलीकॉप्टर या विमान के जरिए वांछित स्थान तक ले जाया जा सकता है.

 

बता दें कि करीब 3 दशक पहले भारतीय सेना को बोफोर्स जैसी तोप मिली थी. जिसने सेना की ताकत बढ़ाई थी,

 

Exit mobile version