Site icon Oyspa Blog

शरद पवार बोले- झारखंड चुनाव परिणाम से साफ हो गया कि लोग गैर भाजपा दलों के साथ हैं

झारखंड विधानसभा चुनाव के अभी तक के परिणाम पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि इस परिणाम से साफ हो गया है कि लोग गैर-भाजपा दलों के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद लोगों ने झारखंड में भी बीजेपी को सत्ता को दूर रखने का फैसला किया है।

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर अभी तक के आए रूझान में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि जेएमएम 43 सीटों पर आगे हैं।

इसके अलावा जेवीएम (पी) 3 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है। अभी तक आए नतीजों और रूझानों से यह साफ हो गया है कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की जोरदार वापसी हो रही है।

नतीजों में स्पष्ट बहुमत मिलता देख जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड की लगभग 40 दिन की चुनावी यात्रा का अंतिम दिन है। आज पूरे राज्य में मतगणना का कार्यक्रम चल रहा है।

नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं। जो अभी तक मगणना के रुझान आए हैं, उसके माध्यम से झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया है, इसके लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं।

Exit mobile version