एमपी के 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. हल्की ठंड होने के बावजूद एमपी में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है. मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है.
आने-वाले दिनों में एमपी में शिवराज का राज बना रहेगा या कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कुर्सी मिलेगी, इसका फैसला राज्य के 28 विधानसभा सीटों के मतदाता कर रहे हैं. हल्की हल्की ठंढ होने के बावजूद एमपी में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है.
मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
हार की भूमिका बनाने में लगी कांग्रेस-शिवराज
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्वजिय सिंह पर हमला किया है. शिवराज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह पहले से हार की भूमिका बनाने में लग गए हैं. शिवराज ने कहा कि अब दिग्विजय सिंह ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं जबकि यही ईवीएम थी जब 2018 में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी तब ईवीएम अच्छी थी और अब जब उन्हें दिख रहा है कि बुरी तरह से पराजित हो रहे हैं तो सारा दोष ईवीएम पर मढ़ रहे हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी पत्नी किरन तोमर के साथ ग्वालियर में अपना वोट डाला है.
11 बजे तक 26.5 फीसदी वोटिंग
मध्य प्रदेश में खिलती धूप के साथ मतदान ने तेजी पकड़ी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 26.5 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं.
उपचुनाव के बीच मंदिर पहुंचे कमलनाथ
MP उपचुनाव के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल के गुफा वाले मंदिर पहुंचे हैं. यहां पूर्व सीएम ने हनुमान जी के और भैरव नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की.
सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट
एमपी उपचुनाव में सीनियर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर में वोट डाला है.
10 बजे तक 11.48 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश के 28 सीटों पर मतदान की रफ्तार सामान्य है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 10 बजे तक 11.48 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
बीजेपी की जीत सुनिश्चित- शिवराज
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलें और वोट करें. वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें.
सीएम ने कहा कि हमारे लिए शुरू से विकास और जनकल्याण मुद्दा था लेकिन कांग्रेस ने मुद्दे से ध्यान हटाने का काम किया. लेकिन मुझे लगता है हमारी सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थी वो लोगों तक पहुंच रही और इसलिए जनता भाजपा के साथ है.
सीएम शिवराज ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में भी भाजपा अच्छा करेगी क्योंकि जनता मुद्दों पर ही वोट डालेगी.
पिछली सरकार ने इन इलाकों का सत्यानाश कर दिया था इसलिए सिंधिया ने भी उनका साथ छोड़ दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली तो सब मनाएंगे. हार-जीत से दिवाली नहीं तय होती लेकिन भाजपा की जीत सुनिश्चित है.
अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात
एमपी में उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा एसएएफ की 30 कंपनियों को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए लगाया गया है. राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा.
इमरती देवी ने डाला वोट
डबरा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी ने बूथ नंबर 219 पर अपना वोट डाला है. चुनाव प्रचार के दौरान इमरती देवी का नाम चर्चा में रहा.