Site icon Oyspa Blog

पश्चिम बंगालः कई इलाकों में धारा 144 लागू, चुनाव बाद हुई हिंसा

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी पश्चिम बंगाल हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को सातवें और अंतिम चरण के बाद राज्य में कई जगह से हिंसा की घटनाएं आईं, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के बारासात और भाटापाड़ा में चुनाव आयोग ने धारा 144 लागू कर दी है। इलाके में केंद्रीय बल तैनात है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर सात चरणों में चुनाव संपन्न हुए। सातों चरणों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं। राज्य में हद तो तब हो गई जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में टीएमसी कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

इसके बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव की तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी और एडीजी सीआईडी राजीव कुमार को ट्रांसफर कर केंद्रीय गृह मंत्रालय भेज दिया। हालांकि, उसके बाद भी राज्य में हिंसा का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version