Site icon Oyspa Blog

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बेजोस ने एक दिन में कमाए 97 हजार करोड़ रुपए, कुल संपत्ति 14 लाख करोड़ रु. हुई

अमेजन के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस (56) की संपत्ति में सोमवार को 13 अरब डॉलर (करीब 97,200 करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई। 2012 में ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स की शुरुआत के बाद से यह पहला मौका है, जब एक दिन में किसी की संपत्ति में इतना बड़ा इजाफा हुआ।

सोमवार को अमेजन के शेयरों में 7.9% का इजाफा हुआ, जो दिसंबर 2018 के बाद से सबसे ज्यादा है। कोरोना की वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ जा रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में इस साल अब तक 73% की बढ़ोतरी हुई है। इस साल बेजोस की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।

बेजोस की कुल संपत्ति 189.3 बिलियन डॉलर हुई


बेजोस की संपत्ति इस इजाफे के साथ ही 189.3 बिलियन डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। अमेरिका कोविड की वजह से मंदी के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में बेजोस की संपत्ति बढ़ने का आंकड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बेजोस की संपत्ति एक्सॉन मोबिल कॉर्प, नाइकी और मैकडोनाल्ड की कुल मार्केट वैल्यूएशन से भी ज्यादा है। वहीं, बेजोस की एक्स-वाइफ मैकेंजी की संपत्ति में भी 4.6 अरब डॉलर की इजाफा हुआ है। वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

जुकरबर्ग की संपत्ति में 15 अरब डॉलर का इजाफा


जेफ बेजोस के साथ अन्य टेक कंपनियों के ऑनर्स की संपत्ति में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इस साल फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भी 15 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। कई दिग्गज कंपनियों द्वारा फेसबुक ऐड का बायकॉट किए जाने के बाद भी जुकरबर्ग की संपत्ति में यह बढ़ोतरी हुई है। कोविड-19 की वजह से लोग ऑनलाइन एंटरटेनमेंट और कंटेंट पर पैसे खर्च कर रहे हैं।

दुनिया के टॉप-10 बिलेनियर्स

नामसंपत्ति (बिलियन डॉलर में)
जेफ बेजोस189.3
बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली114.6
बिल गेट्स113.4
मार्क जुकरबर्ग90.3
एलन मस्क74.2
मुकेश अंबानी73.5
स्टीव बाल्मर72.2
वॉरेन बफे72.0
लैरी एलिसन71.9
लैरी पेज69.7
Exit mobile version