Site icon Oyspa Blog

डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के नियमों का मसौदा जारी, नाबालिग यूज़र्स के लिए होंगे नए नियम

सरकार ने शुक्रवार को डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन क़ानून के लिए नियमों का मसौदा जारी कर दिया.

अगस्त 2023 में संसद में इस क़ानून को मंजूरी मिलने के बाद इसके नियमों को बनाए जाने की उम्मीद की जा रही थी.

इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय ने शुक्रवार को इन नियमों को जारी कर लोगों से इस पर फ़ीडबैक मांगा है.

माईगवर्नमेंट (MyGov) पोर्टल पर इसका फ़ीडबैक मांगा है. इसके लिए 18 फरवरी 2025 की डेडलाइन निर्धारित की गई है.

मसौदा नियमों के मुताबिक़, अब 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने के लिए अपने पैरेंट्स की सहमति लेनी होगी.

डेटा के लिए ज़िम्मेदार कंपनियों को यह पता कर लेना होगा कि जो शख़्स खुद को किसी बच्चे का पैरेंट बता रहा है वो खुद वयस्क है या नहीं.

इन नियमों को लागू होने पर यूज़र को कई अधिकार मिलेंगे, जिसमें अपने डेटा तक पहुंच और उसे समय-समय पर अपडेट करने का अधिकार होगा.

डेटा मालिक डेटा प्रोसेसिंग की सहमति वापस ले सकेंगे और इसे मिटा भी सकेंगे.

सभी सहमतियों का रिकॉर्ड मशीन से पढ़े जा सकने वाले फॉर्मेट में होंगे.

डिजिटल कंपनी डेटा फिड्यूशरी की वेबसाइट पर शिकायत कर सकेंगे.

कंपनी के प्लेटफ़ॉर्म पर समाधान नहीं होने पर ऊपर शिकायत की जा सकेगी.

Exit mobile version