Site icon Oyspa Blog

झारखंड के एग्जिट पोल में मुरझाया कमल, हेमंत बन सकते हैं अगले मुख्यमंत्री

2019 विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में बीजेपी और AJSU ने अलग अलग चुनाव लड़ा. एग्जिट पोल के जो अनुमान है वो बीजेपी के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि इसी साल मई में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 14 में से 11 सीट पर जीत हासिल की थी.

महाराष्ट्र में हाल में सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी को एक और राज्य में झटका लगने जा रहा है. इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक झारखंड राज्य में भी बीजेपी सत्ता से हाथ धो सकती है. एग्जिट पोल के अनुमान बता रहे हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन निर्णायक जीत हासिल करने जा रहा है. इस विपक्षी गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं

पांच चरणों वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने अकेले ताल ठोकी थी. 81 सदस्यीय सदन में बीजेपी को एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक 22 से 32 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं विपक्षी गठबंधन की झोली में 38 से 50 सीट जा सकती है. झारखंड विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 41 का है.

अभी तक झारखंड विधानसभा में बीजेपी के पास 37 सीट थीं, वहीं उसके सहयोगी रहे आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के पास 5 सीट थीं. 2014 विधानसभा चुनाव में JMM को 19, कांग्रेस को पास 6 और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली पार्टी झारखंड विकास मोर्चा यानि JVM को 8 सीट पर जीत हासिल हुई थी. बाद में JVM के 6 विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देकर पाला बदल लिया. 2014 विधानसभा में अन्य को भी 6 सीट पर कामयाबी मिली थी.

2019 विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में बीजेपी और AJSU ने अलग अलग चुनाव लड़ा. एग्जिट पोल के जो अनुमान है वो बीजेपी के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि इसी साल मई में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 14 में से 11 सीट पर जीत हासिल की थी. 2019 लोकसभा चुनाव से झारखंड विधानसभा सीटों का आकलन किया जाए तो मई में राज्य में बीजेपी को 57 सीट पर बढ़त हासिल थी.

इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में 12,489 प्रतिभागियों से टेलीफोन पर लिए साक्षात्कारों पर आधारित है.

Exit mobile version