सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र में कल यानी 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट होगा. कोर्ट ने साथ ही आदेश दिया है कि शाम 5 बजे के पहले बहुमत परीक्षण होगा और सीक्रेट बैलेट पेपर पर वोटिंग नहीं होगी.
Maharashtra Government Formation सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र में कल यानी 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट होगा. कोर्ट ने साथ ही आदेश दिया है कि शाम 5 बजे के पहले सभी विधायक शपथ ले लें.
कोर्ट ने कहा कि सीक्रेट बैलेट पेपर पर वोटिंग नहीं होगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकॉस्ट होगा और इसके लिए प्रोटेम स्पीकर की तुरंत नियुक्ति की जाए. फैसले के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि वह देवेन्द्र फडणवीस से विनती करते हैं कि आज ही इस्तीफा दे दें.
वहीं NCP के नेता नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं. बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर बहुमत का 145 का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूले की मांग रख दी जिसके मुताबिक ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मॉडल था.
शिवसेना का कहना है कि बीजेपी के साथ समझौता इसी फॉर्मूले पर हुआ था लेकिन बीजेपी का