Site icon Oyspa Blog

आमिर, सलमान, शाहरुख, अजय और अक्षय समेत 34 प्रोडक्शन हाउसेस ने 2 न्यूज चैनलों पर केस दर्ज

sharuk salman aamir akshay amir

बॉलीवुड के दिग्गज प्रोडक्शन हाउसों ने उन मीडिया संस्थानों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है जिन पर ‘बॉलीवुड को लेकर दुष्प्रचार अभियान’ चलाने के आरोप लगाए गए हैं. इनमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं.

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड के दिग्गज प्रोडक्शन हाउसों ने उन मीडिया संस्थानों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है जिन पर ‘बॉलीवुड को लेकर दुष्प्रचार अभियान’ चलाने के आरोप लगाए गए हैं. इन प्रोडक्शन हाउसेज में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनिल कपूर और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस समेत 34 प्रोडक्शन हाउस हैं जबकि चार प्रमुख एसोसिएशंस भी इसमें शामिल हैं. यह याचिका बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने के लिए की गई है. याचिका में बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल रोकने की मांग भी की गई है. इस तरह बॉलीवुड ने एकजुट होकर इन चैनलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

यह केस रिपब्लिक टीवी और इस चैनल के अर्नब गोस्वामी व प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ और इसके शीर्ष चेहरे राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ दायर किया गया है. केस करने वालों में शामिल हैंः द प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, द सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, द फिल्म ऐंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल, स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन, आमिर खान प्रोडक्शंस, ऐड-लैब फिल्म्स, अजय देवगन फिल्म्स, आंदोलन फिल्म्स, अनिल कपूर फिल्म ऐंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, अरबाज खान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, बीएसके नेटवर्क ऐंड एंटरटेनमेंट, केप ऑफ गुड फिल्म्स, क्लीन स्लेट फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शंस, एमे एंटरटेनमेंट ऐंड मोशन पिक्चर्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट, फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस, होम प्रोडक्शन, कबीर खान फिल्म्स, लव फिल्म्स, मैकगफिन पिक्चर्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, वन इंडिया स्टोरीज, राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रील लाइफ प्रोडक्शंस, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रॉय कपूर प्रोडक्शंस, सलमान खान वेंचर्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस, सिख्या एंटरटेनमेंट, टाइगर बेबी डिजिटल, विनोद चोपड़ा फिल्म्स, विशाल भारद्वाज फिल्म और यशराज फिल्म्स.

Exit mobile version