Site icon Oyspa Blog

अमेठी संग वायनाड से भी राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबर, स्मृति का ट्वीट- #BhaagRahulBhaag

2014 आम चुनावों के बाद इस बार एक बार फिर भाजपा सांसद स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में आमने-सामने होंगे। अमेठी में होने वाले इस महामुकाबले पर पूरे देश की नजर है। इस बीच राहुल गांधी के अमेठी के साथ-साथ दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ने की खबर है।

हमेशा से ही राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाने वाली स्मृति ईरानी ने इस बार भी राहुल को निशाने पर लिया। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया।  अंत में हैशटैग ‘भाग राहुल भाग’ ( #BhaagRahulBhaag) लिख कर जय प्रकाश नारायण की एक कविता की पंक्ति के माध्यम से समृति ने लिखा कि सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है।

Exit mobile version