Site icon Oyspa Blog

सेना के नाम पर वोट मांगने से पूर्व सैनिक नाराज, राष्ट्रपति से शिकायत

चुनाव प्रचार से सैनिक नाराजचुनाव प्रचार के दौरान सेना और सैनिकों की वर्दी का इस्तेमाल करने पर कई सैन्य अधिकारियों ने आपत्ति जताई है. इन सभी अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसको लेकर चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी लिखने वालों में पूर्व वायुसेना प्रमुख भी शामिल हैं, राष्ट्रपति के साथ-साथ ये चिट्ठी चुनाव आयोग को भी भेजी गई है.राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखने वालों में कुल 156 पूर्व सैनिक शामिल हैं. आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ कहकर संबोधित किया था. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी एक रैली में सेना की वर्दी में नजर आए थे.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. पहले चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ. इसी के साथ अब सभी की नज़रें दूसरे चरण पर है, जो 18 अप्रैल को होगा. दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण में तीन रैली करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी तमिलनाडु में कई सभाएं करेंगे.

Exit mobile version