Site icon Oyspa Blog

बिहार में मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- जो जेल में हैं, जो बेल पर हैं, वे केंद्र में कमजोर सरकार चाहते हैं

मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां चुनावी सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- जो जेल में हैं, जो जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, वे केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते। ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया हुआ है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी।

मोदी ने और क्या कहा?

उत्तरप्रदेश के बहराइच और बाराबंकी के हैदरगढ़ में भी होगी रैली
मुजफ्फरपुर के बाद मोदी उत्तरप्रदेश जाएंगे। वे यहां पहले बहराइच और इसके बाद बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बहराइच में पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी का मुखौटा लगाकर शहर भर में निमंत्रण पत्र बांटे हैं। इन सभाओं के जरिए बहराइच, श्रावस्ती, कैसरगंज और बाराबंकी लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की अपील की जाएगी।

महाराजा सुहेलदेव के बहाने पूर्वांचल की सीटों पर होगी नजर
महाराजा सुहेलदेव श्रावस्ती के राजा थे। उन्होंने महमूद गजनवी के भांजे सैय्यद सालार मसऊद गाजी को जंग में मार गिराया था। भाजपा हमेशा महाराजा सुहेलदेव के बहाने पूर्वांचल के राजभर मतदाताओं को साधती रही है। भाजपा ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की भव्य मूर्ति भी स्थापित कराई है। इसका अनावरण भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 2014 के चुनाव के दौरान किया था। वहीं, महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई गई।

Exit mobile version