Site icon Oyspa Blog

मध्य प्रदेश CM कमलनाथ ने बीजेपी मैनिफेस्टो को ‘जुमला पत्र’ बताया, कहा- झूठे सपने दिखाकर गुमराह करने का प्रयास

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के संकल्प-पत्र को जुमला पत्र करार दिया है. कमलनाथ ने जारी एक बयान में कहा है, “48 पेज के 75 संकल्पों वाले इस संकल्प-पत्र में एक बार फिर भाजपा के 2014 के घोषणा-पत्र के पुराने वादों को शामिल कर झूठे सपने दिखाने व जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है.”

कमलनाथ ने आगे कहा, “चाहे राम मंदिर की बात हो, धारा 370 हटाने की बात हो, ये सब बातें भाजपा ने 2014 के घोषणा-पत्र में भी की थी. लेकिन पूरे पांच वर्ष तक इन वादों को भाजपा भूली रही, अब 2019 में एक बार फिर इन वादों को दोहरा कर वह जनता को झूठे सपने दिखाने का काम कर रही है. वास्तविकता यह है कि जनता अब इनकी हकीकत जान गई है.”

Exit mobile version