Site icon Oyspa Blog

पंजाब में AAP के सांसद हरिंदर खालसा बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले देश में बने चुनावी मौसम में असंतुष्ट नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के बड़े नेता दल बदल चुके हैं. अब इसी क्रम में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के एक असंतुष्ट सांसद ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.

आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट सांसद हरिंदर सिंह खालसा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया. दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के लोकसभा में 4 सांसद हैं और ये सभी पंजाब से आते हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी पहले ही फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा को निलंबित कर चुकी है.

Exit mobile version