बेवजह विवाद कर रहे हैं लोग: ओवैसी:
रमजान में मतदान को लेकर जारी विवाद के बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह विवाद पैदा कर रहे हैं. चुनाव एक बड़ी प्रक्रिया है, ये लोग मुस्लिमों को नहीं समझते हैं. एक मुसलमान होने के नाते मैं रमजान में चुनाव तारीखों का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि हम रमजान में रोजा रखेंगे और वोट डालेंगे.
चुनाव की तारीखें बीजेपी के अनुकूल? विपक्ष ने उठाए शेड्यूल पर सवाल:
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ विपक्षी दलों की तरफ से सवाल उठने शुरू हो गए हैं. जानकारों की मानें तो जहां भारतीय जनता पार्टी को चुनौती ज्यादा है वहां लंबे चरण में चुनाव पार्टी को फायदा पहुंचा सकते हैं.
किसी कारण चुनाव नहीं टाले जा सकते:
रमजान के महीने में चुनाव तारीख को लेकर हुए विवाद पर शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि चुनाव 5 साल में होते हैं, हम जानते हैं ऐसे में किसी कारण की वजह से चुनाव नहीं टाले जा सकते हैं.
मैनिफेस्टो को लेकर बीजेपी की बैठक आज:
भारतीय जनता पार्टी ने आज संकल्प पत्र के लिए बैठक बुलाई है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की आगवानी करेंगे. संकल्प पत्र में किन मुद्दों को शामिल किया जाए, इस पर मथन किया जाएगा. ये बैठक दोपहर 3 बजे होगी.