Site icon Oyspa Blog

फरवरी में इस दिन रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, जानें तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त, नियम और भोलेनाथ को लगने वाला भोग

Mahashivratri fast will be observed on this day in February, know the date, importance, auspicious time, rules and offering to Bholenath

Maha Shivratri 2025 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पड़ती है. इस साल यह पर्व 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा.

Maha Shivratri 2025 Date: महाशिवरात्रि का पर्व  के पर्व में महज कुछ दिन बचे हैं. हिन्दुओं के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत महत्व रखता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पड़ती है. इस साल यह पर्व 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि को ‘शिव की महान रात’ के रूप में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि का उपवास (Maha Shivratri Vrat) रखने की प्रथा काफी सालों से चली आ रही है. कुछ लोग इस व्रत के दौरान पूरा दिन अन्न और जल ग्रहण नहीं करते. वहीं कुछ भक्त फल, दूध और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं. शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के भक्त पूरे श्रद्धा भाव से भोले नाथ की पूजा अर्चना करते हैं. भोलेनाथ को इस दिन बेलपत्र दूध, फल और मिठाई अर्पित की जाती है. 

महा शिवरात्रि शुभ मुहूर्त- (Maha Shivratri 2025 Shubh Muhurat)

महाशिवरात्रि स्पेशल रेसिपी- (Maha Shivratri 2025 Special Bhog)

महाशिवरात्रि के दिन भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए कई चीजों का भोग लगाया जा सकता है. अगर आप घर के बने व्यंजन का भोग लगाना चाहते हैं, तो भांग के पेड़ अर्पित कर सकते हैं. भांग पाउडर, नट्स, मावा और घी को मिलाकर इस स्वादिष्ट पेड़े को तैयार किया जाता है.

महाशिवरात्रि व्रत नियम- (Maha Shivratri Vrat Niyam)

महाशिवरात्रि के दिन, कई भक्त भगवान शिव की तपस्या के रूप में उपवास रखते हैं. कुछ लोग अपनी भक्ति के भाव से ‘निर्जला’ उपवास का पालन करते हैं, पूरे दिन पानी या भोजन से परहेज करते हैं. अन्य लोग ‘फलाहार’ व्रत का पालन करते हैं जिसमें सिर्फ फल और दूध का सेवन करना शामिल है. महाशिवरात्रि व्रत के हिस्से के रूप में बेर, केला, सेब और संतरे जैसे फल खाए जा सकते हैं. महाशिवरात्रि के दिन सात्विक भोज करना चाहिए. इस दिन मांस मदिरा का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. अगर आप व्रत कर रहे हैं तो इस दौरान किसी की बुराई ना करें. 

Exit mobile version